BETTIAH : विधायक को फोन पर शायराना अंदाज में जवाब देना दारोगा को उस वक़्त महंगा पड़ गया जब DIG ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. दरअसल, जब विधायक ने दारोगा को फोन किया और पूछा कि क्या हाल है तब दारोगा की तरफ से जवाब आया 'हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम'. दारोगा का जवाब सुनने के बाद विधायक ने जब इसकी शिकायत DIG से की तो मामले की जांच करने के बाद दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया.
दरअसल, पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना के दारोगा निरंजन कुमार अक्सर लोगों से अभद्र व्यवहार करते थे. एक ग्रामीण ने बताया कि थाना के सरकारी मोबाइल पर जब उन्होंने फोन किया तो दारोगा ने उनका नाम और टाइटल पूछा. फोन करने वाले को दारोगा ने कहा कि ठाकुर और जमींदारी की प्रथा अब खत्म हो गई है. तुम कैसे ठाकुर हो. ग्रामीण ने इसकी शिकायत चनपटिया के विधायक उमाकांत सिंह से कर दी. विधायक ने जब मामले की जानकारी लेने के लिए दारोगा को फ़ोन किया तो दारोगा का शायराना अंदाज देखकर दंग रह गए.
विधायक ने दारोगा से पूछा कि क्या हाल है तब दारोगा ने सत्तर के दशक की फिल्म 'अनोखी अदा' का चर्चित गीत गाकर जवाब दिया- 'हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम'. विधायक ने तुरंत इस बात की शिकायत चंपारण रेंज के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद से कि जिसके बाद डीआईजी ने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को मामले की जांच के आदेश दिए. जांच में चनपटिया थाना के दारोगा निरंजन कुमार के करतूत की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.