आज पटना आ रहे हैं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 04 Aug 2019 01:34:45 PM IST

आज पटना आ रहे हैं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

- फ़ोटो

PATNA : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज पटना आएंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति के पटना में लगभग सात घंटे रहने की संभावना है. आज 11 बजकर 15 मिनट पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आएंगे. इस दौरान 11:20 बजे उनके स्वागत के लिए राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे. इसके बाद 11:55 में उपराष्ट्रपति पटना विवि के साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे. बीच में एक घंटा विश्राम रहेगा. फिर 2:45 बजे कंकड़बाग स्थित सवेरा कैंसर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल में कार्यक्रम में हिस्सा लेने जायेंगे. इसके बाद 3:35 बजे गर्दनीबाग स्थिति पटना हाइस्कूल के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे. लगभग पांच बजकर 15 मिनट पर एयरपोर्ट चले जायेंगे. इसके बाद लगभग पांच मिनट का विदाई मिलन कार्यक्रम होगा. फिर विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाने का कार्यक्रम है.