1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 26 Aug 2019 05:46:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर से सड़क पर उतरे हैं. तेजस्वी यादव इनकम टैक्स गोलंबर पर फल मंडी तोड़े जाने का विरोध किया. राजधानी में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में आईटी गोलंबर के इलाके में फल मंडी को तोड़ा गया. https://www.youtube.com/watch?v=DPx5C0gJR2A इस दौरान दुकानदारों ने तेजस्वी से बताया कि उस जगह पर एक दर्जन से ज्यादा दुकानें हैं. जो पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय से वहीं पर चलाई जा रही हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो राज्यपाल से मिलकर दुकानदारों की समस्या उनके सामने रखेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को दुकानदारों को उनकी जगह से हटाने के बदले उनके लिए उचित जगह की व्यवस्था करनी चाहिए. तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए ही दुकानदारों को हटा रही है. इससे लोगों का रोजगार छीना जा रहा है. इससे पहले तेजस्वी ने पटना जंक्शन पर दूध मार्केट को हटाने के विरोध में घंटों तक धरना दिया था. भारी बारिश के बाद भी तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ धरना दिया था और सरकार पर लोगों को उजाड़ने का आरोप लगाया था. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट