1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Fri, 19 Mar 2021 09:46:26 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने नावकोठी थाना क्षेत्र में हुए मुखिया हत्याकांड के एक अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी समसा निवासी जगदीश महतो उर्फ छोटू है जिसे एक देशी राइफल, एक देसी पिस्टल और कारतूस के साथ एसटीएफ की एसओजी वन की टीम ने गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि बीते वर्ष एक फरवरी को समसा पंचायत के मुखिया हेमा मौर्य की हुई हत्या मामले में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ लंबे समय से कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान देर रात सूचना मिली कि छोटू नावकोठी में छुपा हुआ है। सूचना सत्यापन के बाद एसटीएफ की टीम ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। छोटू महतों के विरुद्ध डंडारी थाना में भी हत्या का मामला दर्ज है।