1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 20 Jul 2019 08:21:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में STF टीम को एक और सफलता हासिल हुई है. एसटीएफ ने कुख्यात पप्पू यादव को दबोच लिया है. STF की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के रहने वाले नथुनी यादव का मोस्ट वांटेड बेटा पप्पू यादव रंगदारी और धमकी के कई मामलों में फरार चल रहा था. एसटीएफ टीम ने उसे रोहतास जिले के बड्डी थाना इलाके के आलमपुर बाजार से धर दबोचा है. बड्डी थाना कांड संख्या 167/16 और 171/16 में कुख्यात पप्पू पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. इसके ऊपर दर्जनों धाराएं में केस दर्ज है. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी. पटना से चंदन की रिपोर्ट