बिहार: BJP की सभा में नाश्ते की मची लूट, अफरा-तफरी का हो गया माहौल

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Wed, 21 Oct 2020 08:35:05 AM IST

बिहार: BJP की सभा में नाश्ते की मची लूट, अफरा-तफरी का हो गया माहौल

- फ़ोटो

 SITAMARHI: सीतामढ़ी में बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह की रैली के दौरान नाश्ते की लूट मच गई. इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया है. नाश्ता लेने के लिए गाड़ी के उपर भी कार्यकर्ता चढ़ गए और लूटने लगे. इस दौरान पीएम मोदी की कोरोना को लेकर की गई अपील की बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर धज्जियां उड़ाई. ना किसी ने मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. 

नामांकन के बाद सभा

सीतामढ़ी हवाई अड्डा में बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में राधा मोहन सिंह की रैली का आयोजन था. उसी दौरान नाश्ते को लेकर कार्यकर्ताओं में लूट मच गई. रीगा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद और बथनाहा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अनिल राम का नामांकन था. इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में पहुंचे थे. 

पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त

इस रैली को संबोधित करने राधामोहन सिंह आए थे. बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम के खत्म होने के बाद नाश्ता वितरण के दौरान एक प्लेट नाश्ते के लिए टूट पड़े और नाश्ते के गाड़ी पर चढ़कर हंगामा मचाने लगे. पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करते हुए करते हुए नाश्ते के गाड़ी को जप्त कर लिया.