Bihar News: तेजी से बढ़ रहा स्टंट और रेस ड्राइविंग का चलन, जान पर भारी पड़ रही फेमस होने की चाह; पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Bihar News: मुंगेर में सोशल मीडिया स्टंट और रेस ड्राइविंग के दौरान युवाओं ने सड़क पर खतरनाक करतब दिखाए, पुलिस ने सात बाइकों को जब्त किया और दो पर जुर्माना लगाया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 14 Jan 2026 01:28:04 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: मुंगेर में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह अब युवाओं की जान पर भारी पड़ रही है। शहर में स्टंट और रेस ड्राइविंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जहां युवक बीच सड़क पर खतरनाक करतब दिखाकर न सिर्फ अपनी बल्कि राहगीरों की जिंदगी भी जोखिम में डाल रहे हैं।


सोझी घाट रोड पर कुछ युवाओं ने बाइक से रेस और स्टंट करते हुए आम लोगों के लिए परेशानी पैदा की। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर यातायात डीएसपी प्रभात रंजन और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर कई युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए।


कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल सात बाइकों को जब्त किया। दो बाइक चालकों पर मौके पर ही पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि बाकी पांच बाइकों को जब्त कर यातायात थाना लाया गया और उनका चालान काटा जाएगा।


यातायात डीएसपी ने युवाओं से अपील की है कि इस तरह की रेस ड्राइविंग और स्टंट से बचें, क्योंकि यह उनकी और अन्य राहगीरों की जान के लिए बेहद खतरनाक है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि युवा अब भी नहीं संभले तो आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे।