कॉन्फिडेंस के साथ पहुंची हैं मेयर सीता साहू, अविश्वास प्रस्ताव में जीत तय

1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 03 Jul 2019 02:13:43 PM IST

कॉन्फिडेंस के साथ पहुंची हैं मेयर सीता साहू, अविश्वास प्रस्ताव में जीत तय

- फ़ोटो

PATNA : अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए पटना की मेयर सीता साहू निगम के अंचल कार्यालय पहुंच गई हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के पहले सीता साहू कॉन्फिडेंस में दिख रही हैं। मेल सीता साहू का आत्मविश्वास इस बात का संकेत है कि अविश्वास प्रस्ताव में उनकी जीत होगी। आपको बता दें कि पटना मेयर के खिलाफ निगम के 26 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिस पर थोड़ी देर बाद मत विभाजन होगा। पिछले दिनों पटना के डिप्टी मेयर रहे विनय कुमार पप्पू के खिलाफ भी पार्षदों की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसमें विनय पप्पू की कुर्सी चली गई थी। विनय कुमार पप्पू के खिलाफ कुल 40 से ज्यादा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया था जबकि सीता साहू के खिलाफ महज 26 पार्षदों ने आंकड़े सीता साहू के पक्ष में है लेकिन मत विभाजन का सबको इंतजार है। पटना से राजन की रिपोर्ट