स्कूल में करंट मामले में DEO की बड़ी कार्रवाई, स्कूल के 6 शिक्षकों को किया गया सस्पेंड

स्कूल में करंट मामले में DEO की बड़ी कार्रवाई, स्कूल के 6 शिक्षकों को किया गया सस्पेंड

DARBHANGA- बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है जहां स्कूल में करंट से मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। इस मामले में डीईओ ने 6 शिक्षकों को निलंबित किया। डीईओ ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि दरभंगा के जाले के उच्च माध्यमिक विद्यालय जाले में एक लोहे के गेट में बिजली के तार सट जाने से करंट दौड़ रहा था तभी एक छात्रा उसकी चपेट में आ गई। अपनी दोस्त को तड़पता देख अन्य स्टूडेंट उसे बचाने आए जिसमें से 9 बच्चे करंट की चपेट में आ गए। इन बच्चों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शुक्रवार की दोपहर की है जहां स्कूल के गेट में करंट आ जाने से एक छात्रा की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ को ग्रामीणों ने स्कूल में ही बंधक बना लिया था। पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सीओ को ग्रामीणों से मुक्त कराया गया।