वाह रे बिहार पुलिस, 47 लहराने वाले खुलेआम पीते हैं स्टेशन पर चाय

वाह रे बिहार पुलिस, 47 लहराने वाले खुलेआम पीते हैं स्टेशन पर चाय

PATNA: बिहार पुलिस को सैल्यूट करने का मन करता है.डीजीपी अपराधियों में खाकी का खौफ कायम करने का दंभ भरते हैं लेकिन मोकामा में  एके 47 लहराने वाले खुलेआम स्टेशन पर चाय पीते हैं.एके 47 लहराने वालों को इस बात की भी कोई फिक्र नहीं है कि लेडी सिंघम उस इलाके में पोस्टेड हैं. https://www.youtube.com/watch?v=WTM_7Q25n6Y&t=20s बता दें कि एके 47 लहराने वाले विवेका पहलवान के दोनों गुर्गे गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने इन्हें पूरे 12 दिन के बाद गिरफ्त में लिया है. लेकिन पुलिस की दबिश के बीच आराम से चाय पीते हुए गिरफ्तार होने वाले चंदन और विक्की को लेकर कई सवाल उठते हैं.सवाल पुलिस के इकबाल का जिसकी नाकामी के चलते ही बिहार में अवैध हथियारों का धंधा फल-फूल रहा है,अपराध चरम पर है.सवाल कथित तौर पर लेडी सिंघम कही जाने वाली एएसपी लिपि सिंह पर भी उठते हैं कि आखिर क्यूं विवेका के गुर्गों को 12 दिन का वक्त दिया गया.जबकि मोकामा विधायक अनंत सिंह के केस में पुलिस बुलेट की स्पीड से काम करती रही .कुख्यात विवेका पहलवान के गुर्गे चंदन और विक्की की गिरफ्तारी के बाद कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है.एके-47 लहराने वाला वीडियो 29 अगस्त को सामने आया था जिसके अगले दिन ही विवेका के गुर्गे चंदन ने अपनी सफाई में एक नया वीडियो रिलीज करते हुए यह दावा किया था कि वायरल वीडियो में जो एके-47 उसकी हाथों में दिख रहा है वह असली की बजाय प्लास्टिक का खिलौना है. अपने गुर्गों को को बचाने के लिए कुख्यात विवेका पहलवान ने भी बार-बार बयान बदले. गौरतलब है कि विधायक अनंत सिंह के लदमा स्थित पैतृक घर से एके 47 निकलने के बाद पुलिस ने विधायक पर यूएपीए जैसी संगीन धारा में केस दर्ज किया.अनंत फरार हुए तो उनके तमाम करीबियों के घर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की.अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती तो कोर्ट का आदेश मिलने के घंटे भर के भीतर हो गई.लेकिन एके-47 लहराने वाले वीडियो में दिख रहे चंदन और विक्की 12 दिनों तक पुलिस से बचते रहे.विवेका पहलवान के गुर्गों ने इन 12 दिनों में पूरा होमवर्क किया होगा.इस बात की पूरी तैयारी की होगी कि कैसे वायरल वीडियो को झुठला दिया जाए. गिरफ्तारी से पहले उनकी इस फुलप्रूफ तैयारी में आखिर किसने मदद की? 12 दिनों तक चंदन और विक्की कहां छिपे रहे? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब आना अभी बाकी है .