1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 25 Aug 2019 12:03:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां भवन निर्माण विभाग के अपर सचिव की गाड़ी ने 4 लोगों को कुचल दिया है. घटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना इलाके की है. जहां अपर सचिव की गाड़ी ने 4 साईकिल सवार को कुचल दिया है. सभी की हालत नाजुक बनी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. पूरी घटना फुलवारीशरीफ थाना इलाके के गोविंदपुर की है. जहां एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक सफारी गाड़ी की टायर फटने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है. इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थनीय लोगों के मुताबिक 4 लोग साइकिल से जा रहे थे तभी तेज रफ़्तार से आ रही सफारी गाड़ी की टायर फटने से यह घटना हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है.