DESK : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर अकले पड़ गई हैं. दरअसल, वो मुबंई स्थित घर पर अब अकेले ही रहती हैं. हाल ही में ऋषि और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा ने अपनी माँ के साथ अच्छा वक्त बिताया है. लेकिन रिद्धिमा वापस दिल्ली लौट आई हैं. जबकि मुंबई में उनके बेटे रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेड आलिया भट्ट के साथ रह रहे हैं.
नीतू ने हाल ही फिल्म फेयर को दिए एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने हाल ही में बताया था कि ‘मैं चाहती हूं कि दोनों अपनी लाइफ में बिजी रहें. मैं कहती हूं कि मेरे दिल में रहो, मेरे सर पे मत चढ़ो। इंटरव्यू में बताया ‘पैनडेमिक में जब रिद्धिमा मेरे साथ थी तो मैं बहुत परेशान हो गई थी, क्योंकि वह वापस नहीं जा पा रही थी. मैं रोज बोलती थी कि रिद्धिमा वापस चली जा वहां भरत अकेले हैं। मुझे अपनी प्राइवेसी पसंद हैं. मेरा जिंदगी जीने का तरीका अलग है। मुझे वो दिन भी याद है जब रिद्धिमा पहली बार पढ़ाई के लिए लंदन गई थी. कोई मुझे हैलो भी बोलने आता तो मैं फूट-फूट कर रोती थी। वहीं जब कुछ टाइम बाद रणबीर गया तो मैं नॉर्मल थी, एकदम नहीं रोई. इसीलिए रणबीर मुझसे कहता कि मां आप मुझसे प्यार नहीं करती हो।
नीतू कपूर ने बताया कि ‘मुझे लगता है जब दोनों मुझसे दूर रहें तब ही मैं मजबूत हो पाई. इसीलिए अब मैं अकेले रह पाती हूं। नीतू कपूर ने बताया कि ‘अब मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे अपने-अपने घरों में रहे, मैं सिर्फ इतना कहती हूं कि चाहे रोज मत मिलो पर मुझसे कनेक्ट रहो. मुझे अपनी आजादी प्यारी है’
आपको बताए, वो अपने पति ऋषि कपूर के गुजर जाने के बाद अकले ही रहती हैं। हाल ही में ऋषि कपूर को डेडिकेटेड ‘इंडियन आइडल 12’ के शो पर पहुंची नीतू कपूर ने अपने जीवन की पुरानी यादें ताजा की थीं।