RCB और GT के बीच महामुकाबला, कौन पड़ेगा किस पर भाड़ी?

RCB और GT के बीच महामुकाबला, कौन पड़ेगा किस पर भाड़ी?

DESK: आईपीएल 2022 का 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिडंत गुजरात टाइटंस से होगा. आज का यह मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात 7:30 बजे खेला जाएगा. सबसे पहले स्थान पर काबिज़ गुजरात टाइटंस की टीम्स प्लेऑफ से पहले जीत की अपनी लय कायम रखना चाहेगी जबकि वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को अंतिम चार में प्रवेश करने के लिये आज के मैच में बड़ी जीत की जरूरत होगी, लिहाजा आज का होने वाला आखिरी लीग मुकाबला दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक रहेगा. 


गुजरात की टीम के द्वरा अब तक कूल 13 मुकाबलें खेले गये है जिसमें से 10 मुकाबलों में जीत हासिल करते 20 अंक प्राप्त कर अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है और वही दूसरी ओर बैंगलोर की टीम के द्वारा भी 13 मुकाबलें खेले गये है जिसमें से इस टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल करते हुए 14 अंक प्राप्त कर अंक तालिका में 5वे स्थान पर बनी हुई है। बैंगलोर के लिए ये मुकाबला रन रेट के हिसाब से बहुत अहम हो जाता है। क्योंकि यदि अगर बैंगलोर की टीम आज गुजरात की  टीम से जीत हासिल करती है, तो इसके 16 अंक हो जायेंगे. वही अगर दिल्ली अपना अगला मुकाबला मुंबई से जीत जाती है तो दिल्ली के द्वारा बैंगलोर को प्ले ऑफ से बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा और अगर दिल्ली हार जाती है तो बैंगलोर की टीम का प्लेऑफ में कन्फर्म टिकट कट जायेगा.


वही इस साल के आईपीएल में गुजरात की टीम एक ऐसी टीम है जो प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम है. अगर इस सीजन में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालते है तो उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा है. उनके द्वारा पिछले मैच में सिर्फ 20 रन बनाये गये थे. वही उन्होंने पिछले 13 मुकाबलों में केवल 236 रन बनाएं थे. इस सीजन में कोहली का सबसे अच्छा रन 58 रनों का स्कोर रहा है. लेकिन अब विराट कोहली के पास एक और मौका है जिसमें वो धमाकेदार पारी खेलकर अपनी और टीम की तकदीर बदल सकते है.  

 

दूसरी ओर गुजरात  की बात करे तो अगर गुजरात आज की मैच हार भी जाती है तो वह अंक तालिका में सबसे शीर्ष पर ही रहेगी यानी की उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके दिये जायेंगे. गुजरात के बल्लेबाजों में रिधिमान साहा, शुभमन गिल, डेविड मिलर, कप्तान हार्दिक पांड्या और राहुल तेवतिया  के द्वारा  अच्छी पारि खेली गयी  है. वही स्पिन की कमान अफगानिस्तान के धुरंधर राशिद खान ने बखूबी संभाली है.


आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित टीम 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम :-  फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल.


गुजरात टाइटंस की टीम :- हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल.