दिल्ली में रविदास मंदिर तोड़े जाने पर पटना में दिखा विरोध, भीम आर्मी ने फूंका पीएम का पुतला

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 18 Aug 2019 09:06:26 PM IST

दिल्ली में रविदास मंदिर तोड़े जाने पर पटना में दिखा विरोध, भीम आर्मी ने फूंका पीएम का पुतला

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर तोड़े जाने को लेकर पटना में लोगों ने विरोध किया. 6 सौ साल पुरानी ऐतिहासिक मंदिर तोड़ने से नाराज भीम आर्मी के समर्थकों ने कारगिल चौक पर पीएम मोदी का पुतला फूंका. भीम आर्मी के प्रभारी ने कहा कि देश में बहुत सारे मंदिर सरकारी जमीन पर है, पर दलितों की प्रेरणा स्थली संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया. ये केंद्र सरकार की दलित विरोधी नीति को दर्शाता है. हम ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. अमर ज्योति ने कहा कि 21 अगस्त को बिहार से रविदास समाज के हजारों लोग दिल्ली पहुंचेंगे. वहां भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व जंतर मंतर पर लाखों की संख्या में दलित पहुंच रहे हैं. चंद्र भास्कर ने कहा कि ये समय दलितों के एकजुट होने का है. हम मिलकर फिर से उसी जगह रविदास मंदिर बनवाएंगे.