RANCHI: रांची से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अगलगी की भीषण घटना से जिला स्कूल अफरा-तफरी मच गयी। भीषण अगलगी की घटना में स्कूल के कई कमरे और बेंच जलकर खाक हो गये। आग का धूआं देख आस-पास के लोग स्कूल में पहुंचे। फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गयी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि जिस वक्त स्कूल में आग लगी उस समय बच्चे स्कूल में मौजूद थे। शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी के हताहत की सूचना नहीं है। अगलगी के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।