Bihar Crime News: शराब माफिया से यारी दारोगा को पड़ी भारी, कोर्ट ने जारी कर दिया अरेस्ट वारंट

Bihar Crime News: शराब माफिया से यारी दारोगा को पड़ी भारी, कोर्ट ने जारी कर दिया अरेस्ट वारंट

SASARAM: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने की जवाबदेही सबसे अधिक पुलिस पर है लेकिन आए दिन पुलिस पर शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगता रहा है। ताजा मामला नोखा थाना से जुड़ा हुआ है, जहां पर तैनात पुलिस कर्मी पर शराब माफिया से मिली भगत का आरोप लगा है। कोर्ट ने इस मामले में आरोपी दारोगा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है।


दरअसल, नीतीश सरकार ने राज्य में शराबबंदी कानून को लागू कर एक बड़ा फैसला लिया था और बिहार पुलिस पर कानून को सख्ती से लागू करने की जिम्मेवारी सौंपी थी। कई साल बीत जाने के बाद भी सुशासन की पुलिस पूर्ण शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने में विफल साबित हो रही है। ऐसे कई मामले सामने आए जब पुलिसकर्मी ही शराबबंदी का माखौल उड़ाते नजर आए। 


शराब माफिया से मिलीभगत के आरोप में सासाराम कोर्ट के स्पेशल जज शैलेश कुमार पंडा ने नोखा थाना में स्थापित रह चुके दारोगा प्रमोद कुमार सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। कोर्ट ने कहा है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अगर दारोगा प्रमोद कुमार सिंह कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।


जानकारी के मुताबिक, करीब 4 साल पहले के एक मामले में नोखा के तात्कालिक थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने शराब मामले में एक एफआईआर दर्ज किया था। इस FIR के अनुसंधान के क्रम में थाना में स्थापित दारोगा प्रमोद कुमार सिंह की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद कोर्ट के स्पेशल जज ने गिरफ्तारी आदेश जारी किया है। 


विशेष लोक अभियोजक रमेश कुमार रमन ने बताया कि नोखा थाना में स्थापित रह चुके दरोगा पप्रमोद कुमार सिंह पर शराब माफियाओं से मिली भगत का आरोप है। इस मामले में स्पेशल जज ने गिरफ्तारी आदेश जारी किया है।