Bihar News: पहले प्रयास में जज बनकर गया की बिटिया पूनम ने शहर का नाम किया रोशन, घर में खुशी का माहौल

Bihar News: पहले प्रयास में जज बनकर गया की बिटिया पूनम ने शहर का नाम किया रोशन, घर में खुशी का माहौल

GAYA: बिहार के गया जिले की रहने वाली पूनम कुमारी ने पहले प्रयास में ही जज बनकर शहर का नाम रोशन किया है। आरा के केंद्रीय विद्यालय से अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद पूनम ने पटना विश्वविद्यालय से ऑनर्स की डिग्री और दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी और एलएलएम की डिग्री हासिल की। 


पूनम के पिता राज बिहारी राम, गया में डाक अधीक्षक हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय पूनम ईश्वर की कृपा और अपने माता-पिता के सहयोग को देती हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के स्वयं अध्ययन किया और लगातार प्रेरित रहकर इस मुकाम को हासिल किया। 


पूनम का मानना है कि सफलता के लिए स्वयं अध्ययन और लगातार प्रेरणा बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "जितना अधिक आप स्वयं पढ़ेंगे, आपका ज्ञान उतना ही बढ़ेगा।" 

गया से नितम राज की रिपोर्ट