ब्रेकिंग न्यूज़

Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद की बिटिया निश्चया ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता, जज बनने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल

औरंगाबाद की बिटिया निश्चया ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता, जज बनने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल

AURANGABAD: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा असैनिक न्यायाधीश कनीय कोटि के पद पर बहाली के लिए ली गई 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में औरंगाबाद की बिटिया निश्चया ने भी सफलता का परचम लहराया है। शहर के श्रीकृष्ण नगर की निश्चया ने पहले ही प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है। उसकी इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। 


निश्चया के पिता नीलमणि कुमार सामाजिक कार्यकर्ता है जबकि मां रंजू कुमारी नियोजित शिक्षिका हैं।  निश्चया की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सभी उसे बधाई और शुभकामना दे रहे हैं। निश्चया ने फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए कहा कि उसने दसवीं तक की पढ़ाई औरंगाबाद के डीएवी स्कूल से पूरी की और इंटर बिहार बोर्ड से की। बाद में क्लैट की परीक्षा पास कर बेंगलुरू के केएलई कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की फिर अहमदाबाद के नेशनल लॉ कॉलेज से एलएलएम किया। इसके बाद जेआरएफ-नेट की परीक्षा को भी क्वालिफाई किया। 


इतना ही नहीं फिलहाल पटना विश्वविद्यालय में साक्ष्य और संविधान पर शोध करते हुए उन्होंने पीएचडी किये जाने की बात भी साझा की। इन सबके बावजूद इस बेटी ने बिहार ज्यूडिसियल सर्विसेज की वैकेंसी आते ही फॉर्म फिलअप कर दिया। लगन से पढ़ाई करने के बाद पीटी बाद में मेंस और इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट में जब वह 43वें नंबर पर आई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह अपनी सफलता से बेहद खुश है और इसका श्रेय उसके माता-पिता और पूरे परिवार को देती है। सबने मिलकर मेरा मार्गदर्शन किया।


इधर अपनी बेटी की सफलता से निश्चया के पिता बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि शुरू से ही न्यायिक सेवा में जाने का इसने संकल्प ले रखा था और आखिरकार इसने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत इस सफलता को हासिल कर ही लिया। निश्चया के दादा भी इस सफलता से फुले नहीं समा रहे हैं और वे कहते है कि जब पोती ने लॉ की पढ़ाई शुरु की तो उसी वक्त से मुझे यह उम्मीद थी कि यह होनहार बच्ची एक न एक दिन कुछ ऊंचा मुकाम जरूर हासिल करेगी ।