Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 23 Jul 2025 06:33:18 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Politics: विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरु हो चुकी है. पार्टी और उनके विधायक भी टिकट की सेटिंग में जुट गए हैं. कांग्रेस में भी यही हालात हैं. लेकिन कांग्रेस के कई विधायक पार्टी को लेकर अपने तन और मन के बीच मेल नहीं बिठा पा रहे हैं. हम इसलिए ऐसा कह रहे क्योंकि बिहार विधान सभा से जो तस्वीर आ रही है वो कुछ ऐसे ही हालात बयां कर रही है. पार्टी के कई विधायक कहने के लिए तो कांग्रेस के साथ हैं लेकिन उनकी एक्टिविटी बता रही है कि उनके मन में काफी कुछ चल रहा है और वो सही मौके की तालाश में हैं.
कांग्रेसी विधायकों का बदला बॉडी लैंग्वेज
विधान सभा में इन दिनों मतदाता विशेष गहन पुनर्रिक्षण को लेकर संग्राम छिडा हुआ है. विपक्ष के विधायक निर्वाचन आयोग की सर प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. सत्तापक्ष सरकार जनता को मैसेज देने के लिए विपक्ष के विधायक लगातार दो दिनों से काले ड्रेस में विधानसभा पहुंच रहे हैं. विपक्ष के सभी विधायकों को काले ड्रेस में ही विधान सभा आने की सलाह दी गई है. लेकिन कांग्रेस के कुछ विधायक ऐसे हैं जिन्होंने पार्टी लाईन को ही दरकिनार कर दिया है. जबकि कांग्रेस के अध्यक्ष और विधान मंडल दल के नेता भी काले ड्रेस में ही विधान सभा पहुंच रहे हैं.
विजय शंकर दुबे और संजय तिवारी ने काले ड्रेस से किया परहेज
कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने काला ड्रेस पहनने से इन्कार कर दिया है. विरोध के दूसरे दिन भी विजय शंकर दुबे सफेद कुर्ता में नजर आए. हलांकि खास बात ये है कि दुबे विपक्ष की प्रोटेस्ट में शामिल जरुर हुए लेकिन विपक्ष के विधायकों के लिए निर्धारित काले ड्रेस को पहनने से इन्कार कर दिया. वहीं बक्सर से पार्टी के विधायक संजय तिवारी ने भी काला ड्रेस पहनने से परहेज किया. हलांकि संजय तिवारी भी दुबे की तरह विपक्ष के प्रोटेस्ट में शामिल हुए लेकिन ड्रेस कोड से परहेज किया.
आलाकमान को क्या मैसेज दे रहे विधायक
दरअसल विजय शंकर दुबे लोकसभा चुनाव के वक्त से ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं. दुबे महाराजगंज सीट से लोकसभा चुनाव लडना चाहते थे लेकिन पार्टी आलाकमान ने टिकट तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह को दे दिया. नाराज दुबे ने अपने बेटे को बीजेपी ज्वाईन करवा दिया. विजय शंकर दुबे पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव के वक्त बीजेपी उम्मीदवार को मदद की. सियासी गलियारे में चर्चा इस बात की है कि आकाश सिंह इस बार भी महाराजगंज विधानसभा सीट से चुनाव लडना चाहते हैं और बगावती तेवर के कारण विजय शंकर दुबे का टिकट इस बार फंस सकता है.
संजय तिवारी भी आलाकमान को दे रहे मैसेज
बक्सर के विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भी बुधवार को काले कपडे से परहेज किया. बक्सर के विधायक संजय तिवारी पर जेडीयू नेता मंत्री अशोक चौधरी का करीबी होने का आरोप लगता रहा है. संजय तिवारी की पार्टी में स्थिती तब और खराब हो गई जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा संजय तिवारी के क्षेत्र में हुई और सभा में दो हजार लोग भी खरगे को सुनने नहीं पहुंचे. खरगे ने इस बात को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी को जमकर फटकार भी लगाई थी. तब से माना जा रहा कि संजय तिवारी का टिकट भी पार्टी आलाकमान लटका सकता है.