ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

Bihar Politics: प्रह्लाद यादव ने ललन सिंह को दिया करारा जवाब, पिछले चुनाव में धमकी देने के भी लगाए आरोप; बोले- इलेक्शन तो NDA के टिकट पर ही लड़ेंगे

Bihar Politics: जेडीयू सांसद ललन सिंह और विधायक प्रह्लाद यादव के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। प्रह्लाद यादव ने साफ कहा कि ललन सिंह के विरोध से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, वे NDA के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 23 Jul 2025 05:10:48 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो reporter

Bihar Politics: विधानसभा में विश्वासमत के दौरान नीतीश कुमार की सरकार को गिरने से बचाने वाले सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव को लेकर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि इस बार उन्हें किसी किमत पर टिकट नहीं मिलेगा। ललन सिंह ने प्रह्लाद यादव को लखीसराय का आतंक तक बताया था लेकिन अब प्रह्लाद यादव ने ललन सिंह को दो टूक जवाब दे दिया है और कहा है कि उनके विरोध करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।


दरअसल, साल 2024 में जब नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़कर फिर से बीजेपी के साथ आ गए थे, तब विधानसभा मे विश्वासमत के दौरान बड़ा खेला हो गया था।शक्ति परीक्षण से पहले विपक्षी पार्टियों के कई विधायक पाला बदल कर सत्ता पक्ष की बेंच पर जाकर बैठ गये थे। शक्ति परीक्षण के दौरान जिन विधायकों ने पाला बदला था, उनमें सबसे चौंकाने वाला नाम प्रहलाद यादव का था।


प्रह्लाद यादव ने बचाई थी नीतीश की सरकार

जिस प्रहलाद यादव के कारण नीतीश कुमार की सरकार ने 12 फरवरी 2024 को विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया था और नीतीश कुमार की सरकार गिरते-गिरते बची थी अब उसी प्रह्लाद यादव को टिकट से वंचित करने की बात जेडीयू सांसद ललन सिंह कर रहे हैं लेकिन इस बीच प्रह्लाद यादव ने दोनों डिप्टी सीएम से मुलाकात कर अपनी गोटी सेट कर ली है और स्पष्ट कह दिया है कि एक ललन सिंह के विरोध करने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।


पब्लिसिटी के लिए ललन सिंह दे रहे बयान

प्रह्लाद यादव ने कहा कि जब चुनाव आता है तो कमेटी बनती है। एनडीए के नेता बैठेंगे और तय करेंगे कि किसको टिकट मिलेगा और किसको नहीं मिलेगा। ललन सिंह ने लखीसराय का आतंक क्यों कहा यह उन्हीं से पूछिए। आतंक की क्या परिभाषा होती है वह ललन सिंह ही बताएंगे। अगर कोई चाहता है कि वह कुछ बोलकर आम जनता के बीच में पब्लिसिटी हासिल करे तो करता रहे। किस उद्देश्य से यह बात कही गई है, यह तो ललन सिंह ही बता पाएंगे।


विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

प्रह्लाद यादव ने कहा कि वह इस बार भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ललन सिंह और किसी के विरोध करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी लोगों ने विरोध किया था लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। जिसको विरोध करना है करता रहे कोई असर पड़ने वाला नहीं है। ललन सिंह ने क्यों इस तरह का बयान दिया उसपर हमको कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है।


क्या जनता गुंडों को वोट देती है? 

उन्होंने कहा कि विश्वासमत के दौरान विधानसभा में क्या हुआ था हर किसी को पता है लेकिन उनके मन में क्यों ऐसा विचार आया यह तो वही जानें। गुंडा की किया परिभाषा होती है। पिछले 6 बार से हमलोग जीत रहे हैं क्या जनता गुंडों को वोट देती है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी जब चुनाव लड़ रहे थे तो क्षेत्र में जाकर ललन सिंह ने बहुत हल्ला किया था, कि नदी में गाड़ देंगे, कुआं में फेंक देगें। ऐसे कई तरह की बातें उन्होंने कही थी लेकिन चुनाव में परिणाम क्या हुआ।


NDA के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे

प्रह्लाद यादव ने कहा कि जेडीयू में बहुत से लोग हैं सिर्फ एक ललन सिंह के विरोध करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। एनडीए के अन्य नेता हमारे साथ हैं। मेरा जो काम है करते रहेंगे, जिनको विरोध या समर्थन करना है वह करते रहें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम एनडीए के साथ हैं और NDA के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे यह तय है। ललन सिंह के विरोध से कोई मतलब नहीं बनता है।

पटना से प्रिंस कुशवाहा के साथ गणेश सम्राट की रिपोर्ट..