1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 18 Aug 2019 06:23:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको चौंका दिया है. पटना में एक मुखिया द्वारा गांजा की तस्करी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. गांजा तस्करी करने वाला आरोपी मुखिया फरार हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के नौबतपुर थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने बादीपुर पनसाला के पास बांसवाड़ी से 36 किलो गांजा बरामद किया है. रेड मारने गई पुलिस को देखते ही गांजा कारोबारी मौके से भाग निकले. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उस ठिकाने पर भारी मात्रा में गांजा रखा गया है. पुलिस ने मौके पर फौरन छापेमारी करते हुए 36 किलो गांजा बरामद किया. मामले को लेकर नौबतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा बरामद कर बादीपुर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उसके कई ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट