1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 02 Jul 2019 04:05:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पटना पीएमसीएच से जहां पीजी के छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष का घेराव कर जमकर बवाल काटा है. बताया जाता है कि पीजी परीक्षा में फेल होने को लेकर छात्रों ने नाराजगी जताई है. PMCH के कैंपस में छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों की मांग है कि जो भी छात्र परीक्षा में फेल हुए हैं उनको पास किया जाये. हड्डी विभाग के बाहर काफी संख्या में छात्रों की भीड़ जुट गई थी जिसके कारण मरीजों को भी खासा परेशानियों से गुजरना पड़ा. मौके पर मौजूद PMCH के प्रिंसिपल ने हंगामा कर रहे छात्रों को जैसे तैसे समझा बुझाकर मामला शांत कराया. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट