1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Sep 2019 04:27:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों ने समय पर वेतन भुगतान नहीं करने को लेकर हमकर बवाल मचाया. आयुक्त के ऑफिस का घेराव कर नारेबाजी कर रहे सफाईकर्मियों ने मौर्या लोक में भारी हंगामा मचाया. बकाये वेतन को लेकर निगम के सफाईकर्मियों में काफी आक्रोश देखा गया. उनका कहना है कि समय पर पैसे नहीं मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
24 सितंबर को सीएम आवास का करेंगे घेराव
निगम के सफाईकर्मियों 24 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों ने बताया कि बकाया वेतन और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय पहले से ही किया गया है. सफाई और वॉटर बोर्ड कर्मियों के इस फैसले से माना जा रहा है कि व्यवस्था पर इसका काफी असर पडेगा.
27 सितंबर से हड़ताल पर जायेंगे सफाई और वॉटर बोर्ड कर्मी
पटना नगर निगम के कर्मचारियों ने 27 सितंबर से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने हड़ताल पर जाने का एलान किया है. पटना नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बताया कि बकाया वेतन और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. निगम के लगभग 5 हजार सफाई और वॉटर बोर्ड कर्मी हड़ताल पर रहेंगे.