PATNA : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. पटना में दो लाख रुपये की लूट के बाद दो थानेदार बीच सड़क पर सरेआम तमाशा करने लगे. दरअसल दोनों के बीच थाने की सीमा को लेकर विवाद हो गया. दोनों थानेदार मामला दर्ज करने के बजाए एक-दूसरे को अपने-अपने इलाके की तय सीमा बताने लगे.
घटना पटना जिले के दानापुर थाना इलाके की है. जहां लखनिबीघा में अपराधियों ने दो लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद जब पीड़ित व्यक्ति अशोक कुमार दानापुर थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिसवालों ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. दानापुर के थानेदार आर के सिन्हा ने खगौल थाना क्षेत्र की घटना बताकर उसे खगौल थाना भेज दिया. जब पीड़ित व्यक्ति खगौल थाना पहुंचा तो वहां भी पुलिसवालों ने मामला दर्ज करने के बजाए ये बताया कि घटना दानापुर थाना इलाके की है. मामला इस थाने में नहीं दर्ज किया जा सकता है.
पीड़ित व्यक्ति ने वापस दानापुर थानाध्यक्ष को यह बात बताई. उसके बाद एक बड़ा तमाशा शुरू हुआ. दोनों थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे और एक-दूसरे को अपने थाने की सीमा बताने लगे. हालांकि बाद में दानापुर थानाध्यक्ष पर आकर बात रुकी और उन्होंने मामला दर्ज करने की बात को कुबूल किया. बता दें कि लखनिबीघा के रहनेवाले अशोक कुमार खगौल गाड़ीखाना स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख रुपये निकाल कर लौट रहे थे, तभी अपराधी रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गए.