पटना में महिला दारोगा अभ्यर्थियों का हंगामा, बहाली की नियमों को बदलने पर अड़ीं

1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 26 Aug 2019 02:13:31 PM IST

पटना में महिला दारोगा अभ्यर्थियों का हंगामा, बहाली की नियमों को बदलने पर अड़ीं

- फ़ोटो

PATNA : पटना में महिला दारोगा अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर गांधी मैदान के कारगिल चौक परजमकर हंगामा किया. महिला दारोगा अभ्यर्थी दारोगा बहाली के नियमों में बदलाव को लेकर आज सड़क पर उतरीं. हंगामा कर रही महिला दारोगा अभ्यर्थियों की मांग है कि दारोगा बहाली में जेनरल और ओबीसी महिला अभ्यर्थी की हाईट 160 सेमी रखा गया है जोकि घटा कर 155 सेमी किया जाना चाहिए. पटना के बीच सड़क पर महिला दारोगा अभ्यर्थियों के हंगामा करने के कारण जाम की स्थिती हो गई. मौके पर गांधी मैदान थाने की पुलिस काफी समझा-बूझा कर सड़क जाम खुलवाया. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट