पटना में मां को बचाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आई बेटी, दोनों की मौत

पटना में मां को बचाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आई बेटी, दोनों की मौत

PATNA: मां और बेटी का रिश्ता सबसे प्यारा रिश्ता माना जाता है। दोनों एक-दूसरे के लिए जान तक देने को तैयार हो जाती हैं। इसका ताज़ा उदाहरण पटना के फतुहा से सामने आया है, जहां मां को बचाने की कोशिश में बेटी भी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में शुक्रवार की दोपहर दोनों मां बेटी के ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के बीच कोहराम मच गया है। 


घटना को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक़ फतुहा के खीरोधरपुर की रहने वाली 45 साल की कांति देवी अपनी 20 साल की बेटी मीनू कुमारी (20 वर्ष) के साथ फतुहा ट्रेन पकड़ने जा रही थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कांति कुमारी तेजी से ट्रैक पार करने लगी। इसी क्रम में खगड़िया से चलकर आ रही राजधानी वहां पहुंच गई। बेटी ने मां को ट्रेन की तरफ बढ़ते द्ख तो वह भी तेजी से मां को बचाने की कोशिश में दौड़ पड़ी। 


इसी दौरान दोनों मां बेटी ट्रेन की चपेट में आ गई। घटनास्थल पर ही दोनों मां-बेटी की मौत हो गई। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि मीनू कुमारी के पिता भोंदू राय की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है। घर में तीन बेटी और एक बेटे का भरण पोषण मां कांति देवी ही किया करती थी।