पटना को डेंगू का डंक, डेढ़ दर्जन कॉलोनियों के सैकड़ों लोग बीमार

पटना को डेंगू का डंक, डेढ़ दर्जन कॉलोनियों के सैकड़ों लोग बीमार

PATNA : राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पटना के डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में सैकड़ों लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक पटना में अब तक 200 से ज्यादा डेंगू के मामले आ चुके हैं। 

पीएमसीएच से मिली जानकारी के मुताबिक केवल शुक्रवार को डेंगू के कुल 36 नए मामले अस्पताल पहुंचे हैं। दो दर्जन से ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। डेंगू के जो मामले सामने आए हैं उनमें लगभग 200 मरीज अकेले पटना के हैं। इसके अलावा सीतामढ़ी, सारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सहरसा, भागलपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय से आये मरीज भी अपना इलाज कराने पहुंचे हैं। 

डेंगू की वजह से पटना के जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं उनमें कंकड़बाग, कुम्हरार, कांटी फैक्ट्री, अशोक नगर, बाजार समिति, भागवत नगर, राम कृष्णा नगर, दीघा, कुर्जी, बुद्धा कॉलोनी, आनंदपुरी और पीरबहोर का इलाका शामिल है।