ऑटो चालकों की हड़ताल से पटना के लोग बेहाल, नये ट्रैफिक नियम को वापस लेने की मांग

ऑटो चालकों की हड़ताल से पटना के लोग बेहाल, नये ट्रैफिक नियम को वापस लेने की मांग

PATNA: राजधानी पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल से पटनावासी हलकान हैं. ऑटो और ई-रिक्शा की हड़ताल से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो यूनियन नये ट्रैफिक नियम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. ऑटो चालक संघ का कहना है कि तीन राज्यों ने केंद्र सरकार के आदेश को लागू नहीं किया है. इसलिए बिहार सरकार बढ़े हुए जुर्माने को तुरंत वापस ले. उधर हड़ताल से स्टेशन गोलम्बर समेत कई जगहों पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर ऑटो चालक सड़क पर भी उतर गये हैं. ऑटो चालकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. ऑटो चालकों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कोर्ट जाने की भी धमकी दी है. ऑटो चालक नये ट्रैफिक नियमों को खत्म करने के साथ चालकों को बीपीएल सूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने के दौरान ऑटो पार्किंग तोड़ने का भी विरोध कर रहे हैं. ऑटो यूनियन ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट