पुलिस लाइन से सटे दुर्गा मंदिर में चोरी, बोलेरो गाड़ी में दानपेटी उठाकर ले गए चोर

1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 09 Aug 2019 08:15:53 AM IST

पुलिस लाइन से सटे दुर्गा मंदिर में चोरी, बोलेरो गाड़ी में दानपेटी उठाकर ले गए चोर

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी में चोरों की हौसला कितना बुलंद है आपको यह खबर पढ़ कर अंदाजा लग जाएगा. चोरों ने पुलिस लाइन से सटे दुर्गा मंदिर को निशाना बनाया है. बुद्धा कॉलोनी के अंतर्गत लोदीपुर स्थित पुलिस लाइन से सटे दुर्गा मंदिर के दान पेटी को चोर उठाकर चले गए. मंदिर का दानपेटी चोरी करने के लिए चोरों ने बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में यह साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन चोर दानपेटी को बुलेरो गाड़ी में रख रहे हैं. ताज्जुब की बात है कि बगल में पुलिस लाइन होने के बावजूद भी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इससे पहले भी पटना के मंदिर से दानपेटी की चोरी की वारदात सामने आ चुकी है. पटना से राजन की रिपोर्ट