पटना के 19 थानों को मिला गया नया थानेदार, जान लीजिए आपके इलाका कौन होगा नया थानेदार, नए थानेदारों की पूरी लिस्ट देखिए

1st Bihar Published by: 2 Updated Mon, 12 Aug 2019 08:02:01 AM IST

पटना के 19 थानों को मिला गया नया थानेदार, जान लीजिए आपके इलाका कौन होगा नया थानेदार, नए थानेदारों की पूरी लिस्ट देखिए

- फ़ोटो

PATNA : पटना में रविवार को 19 थानों में नए थानाध्यक्षों की पोस्टिंग हो गई. एसएसपी गरिमा मलिक के आदेश के बाद इन थानों को नया थानेदार मिल गया है.इसके साथ ही पांच सर्किल इंस्पेक्टरों की भी तैनाती की गई है. आपको बता दें कि पटना में तैनात 19 दागी थानेदारों को एसएसपी गरिमा मलिका के आदेश के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया था. जिसके बाद रविवार को इन 19 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग कर दी गई है. कौन संभालेगा किस थाने की कमान सचिवालय- राजेश कुमार मसौढ़ी- रंजीत कुमार खाजेकालां - सनोवर खां बहादुरपुर- राहुल कुमार ठाकुर परसा- संजय कुमार 2 जक्कनपुर- मुकेश कुमार वर्मा दीदारगंज- प्रशांत कुमार मिश्रा शाहपुर- धीरज कुमार खगौल- मुकेश कुमार मुकेश बख्तियारपुर- कमलेश शर्मा बेऊर- प्रमोद कुमार सुल्तानगंज- गुलाम सरवर दीघा- फुलदेव चौधरी एनटीपीसी- अमरदीप कुमार भदौर- निवास कुमार सिगोडी- मनोज कुमार खुशरुपुर- सरोज कुमार दुल्हिन बाजार- अशोक कुमार पंचमहला- नीरज कुमार सर्किल इंस्पेकटरों की सूची डुमरा और दानापुर सर्किल- मंजू कुमार मसौढ़ी और पुनपुन सर्किल- अंगेश कुमार राय विक्रम सर्किल- नागेश्वर सिंह फतुहा सर्किल- मनोज कुमार सिंह