पटना में वज्रपात से दो लोगों की मौत, तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 17 Sep 2019 06:01:23 PM IST

पटना में वज्रपात से दो लोगों की मौत, तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम खराब होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. पहली घटना जिले के बिक्रम थाना इलाके की है. जहां बेरी शाहपुर गांव में ठनका गिरने से एक महिला की जान चली गई. मृतक महिला की पहचान रंजीत रविदास की पत्नी कनिका देवी (35 ) के रूप में की गई है. घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दूसरी घटना जिले के बिहटा थाना इलाके की है. जहां परेव गांव में मूसलाधार बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति शौच के लिए बाहर गया था. तभी अचानक वज्रपात होने से वह पूरी तरह झुलस गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया. पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट