1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 29 Aug 2019 01:49:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त खबर पटना से आ रही है. जहां चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पूरी वारदात जिले के नौबतपुर थाना इलाके की है. जहां गवाय चक चकिया के इलाके में आपसी विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक चकिया गांव के रहने वाले काली मांझी के बेटे वृन्द मांझी (48) का उसके पाटीदारों के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में गरुवार को मारपीट हो गई. जिसमें पाटीदार ने उसे चाकू मार दी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. नौबतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट