Bihar food safety : मोकामा शादी रिसेप्शन में सड़े हुए पनीर-रसगुल्ला से 500 लोग बीमार, खाद्य विभाग ने जारी की जांच रिपोर्ट Bihar News: बारात से लौट रही कारों की आपस में भीषण टक्कर, एक की मौत; कई गंभीर रूप से घायल Bank Escort Service Bihar : अब बैंक से 50 हजार से अधिक राशि निकालने पर पुलिस देगी घर तक सुरक्षा, शुरू हुई नई पहल Bihar News: बिहार से दिल्ली के बीच आज से विशेष ट्रेनों का परिचालन, इन जिलों के लोगों को बड़ी राहत Bihar teacher attendance fraud : पुरानी फोटो से अटेंडेंस बनाने वाले शिक्षक हो जाएं सतर्क, शिक्षा विभाग ने DEO को लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया Bihar ADR report: अनंत सिंह से मनीष कश्यप तक, कई दिग्गजों पर गंभीर केस, ADR ने उठाए सवाल; दलों ने नहीं बताया टिकट देने का कारण Vande Bharat Sleeper Train : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिसंबर में शुरू, दिल्ली–पटना के बीच तेज रफ्तार नाइट जर्नी का मिलेगा नया अनुभव बिहार में ठंड का सितम शुरू: पछुआ हवा ने बढ़ाई शीतलहर की आशंका, तापमान में जबरदस्त गिरावट Bihar Crime News: 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी अरेस्ट, बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई Bihar News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के बाद चाय दुकान में घुसा तेज रफ्तार हाइवा, बाल बाल बची लोगों की जान
1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 Oct 2022 07:37:55 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम पूर्णिया में चल रहे पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 के बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल के बालक एवं बालिका वर्ग के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खिलाडियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। अत्यधिक मैच होने कारण बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता डे एंड नाइट में खेली जाएगी।
पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैडमिंटन, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल खेल कर आज के मैच की शुरुआत की। क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि बैडमिंटन बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे से पनोरमा ई होम स्पोर्ट्स कंपलेक्स परिसर में रिपोर्ट करनी है।ताकि नियमानुसार बैडमिंटन, बास्केटबॉल,वॉलीबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग की टाई सीट नियमानुसार मैच खेलाया जा सके।
कल यानी 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता सूची:-
वॉलीबॉल बालिका वर्ग में:-
1. पी सी ई पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज बनाम नालंदा।
2. टीम एलाइट बनाम बेगूसराय।
3. सेंट पीटर स्कूल बनाम पी एम एच एस हरदा।
4. +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ( रेड) बनाम नालंदा।
5. डी ए भी स्कूल बनाम पी एम एच एस हरदा।
6. +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय (ग्रीन) बनाम बेगूसराय।
=================
बास्केटबॉल बालक वर्ग में :-
1. सेंट पीटर स्कूल बनाम पूर्णिया बास्केटबॉल क्लब ।
2. जे एन भी एल्यूमीनि बनाम पूर्णिया टाउन क्लब।
बास्केटबॉल बालिका वर्ग में
1. जे एन भी बनाम जिला स्कूल पूर्णिया।
================
बैडमिंटन बालिका वर्ग में
16 वर्ष से अधिक
1. सनोली कुमारी बनाम खुशी कुमारी।
2. मिलन रानी बनाम स्वीटी कुमारी
3. सुरुचि कुमारी बनाम अनवी सिंह
4. ब्यूटी रानी बनाम शुप्रिया सिंह
5. गृह लक्ष्मी कुमारी बनाम अराधना सिंह।
=================
बैडमिंटन बालिका वर्ग
अंडर 16 आयु वर्ग में
1. मोक्षदा प्रियदर्शी बनाम जीवा एजाज ।
2. सुनिधि भारती बनाम वसुंधरा रानी झा।
=================
प्रतियोगिता परिणाम:-
================
बास्केटबॉल बालक वर्ग में:-
=================
1. टीम एलाइट ने पी सी ई इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्णिया को 25-12 से हराया।
2. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने बी बी टी को 22-08 से जबर्दस्त शिकस्त दी ।
=================
बास्केटबॉल बालिका वर्ग में
1. जवाहर नवोदय विद्यालय ने +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 6-2 से हराया।
=================
इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं आयोजन समिति सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन, ब्रजेश भास्कर, जे एन झा, रितेश कुमार झा, अभिषेक मिश्रा, चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो. नैय्यर अली, मो. मंजर मोहशिम, मो. एजाज अहमद, रजनीश पाण्डेय, जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज समेत पनोरमा ग्रुप के सभी सहयोगीयों के साथ-साथ खिलाड़ियों के अभिभावक, खेल प्रेमी और काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।



