ब्रेकिंग न्यूज़

सृजन घोटाले में तीन दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई सजा और लगाया भारी जुर्माना मुजफ्फरपुर में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Train news: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के परिचालन में हुआ बदलाव, यात्रा का है प्लान तो पढ़ लें यह जरूरी खबर Train news: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के परिचालन में हुआ बदलाव, यात्रा का है प्लान तो पढ़ लें यह जरूरी खबर प्रेमिका के घर के सामने युवक ने खुद को आग लगाकर दी जान, इलाके में सनसनी Bihar News: बिहार में बकरी ने करा दी फसाद! दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट; 20 लोगों पर केस दर्ज Bihar Politics: बिहार चुनाव में दुर्गति के बाद कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 43 नेताओं को जारी किया शो-कॉज नोटिस; लिस्ट में जिलाध्यक्ष से लेकर पूर्व मंत्री तक के नाम Bihar Politics: बिहार चुनाव में दुर्गति के बाद कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 43 नेताओं को जारी किया शो-कॉज नोटिस; लिस्ट में जिलाध्यक्ष से लेकर पूर्व मंत्री तक के नाम Bihar News: PPU ने जारी किया 2026 का एग्जाम शेड्यूल, जानिए.. कब होंगी यूजी-पीजी समेत अन्य परीक्षाएं Bihar News: PPU ने जारी किया 2026 का एग्जाम शेड्यूल, जानिए.. कब होंगी यूजी-पीजी समेत अन्य परीक्षाएं

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 को लेकर चरम पर खिलाड़ियों का उत्साह, जानिए.. किसने लहराया परचम

1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 Oct 2022 07:37:55 PM IST

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 को लेकर चरम पर खिलाड़ियों का उत्साह, जानिए.. किसने लहराया परचम

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम पूर्णिया में चल रहे पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 के बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल के बालक एवं बालिका वर्ग के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खिलाडियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। अत्यधिक मैच होने कारण बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता डे एंड नाइट में खेली जाएगी।


पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैडमिंटन, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल खेल कर आज के मैच की शुरुआत की। क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि बैडमिंटन बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं  बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे से पनोरमा ई होम स्पोर्ट्स कंपलेक्स परिसर में रिपोर्ट करनी है।ताकि नियमानुसार बैडमिंटन, बास्केटबॉल,वॉलीबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग की टाई सीट नियमानुसार मैच खेलाया जा सके।


कल यानी 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता सूची:-

वॉलीबॉल बालिका वर्ग में:-

1. पी सी ई पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज बनाम नालंदा।

2. टीम एलाइट बनाम बेगूसराय।

3. सेंट पीटर स्कूल बनाम पी एम एच एस हरदा।

4. +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ( रेड) बनाम नालंदा।

5. डी ए भी स्कूल बनाम पी एम एच एस हरदा।

6. +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय (ग्रीन) बनाम बेगूसराय।


=================

 बास्केटबॉल बालक वर्ग में :-

1. सेंट पीटर स्कूल बनाम पूर्णिया बास्केटबॉल क्लब ।

2. जे एन भी एल्यूमीनि बनाम पूर्णिया टाउन क्लब।

बास्केटबॉल बालिका वर्ग में

1. जे एन भी बनाम जिला स्कूल पूर्णिया।

================ 

बैडमिंटन बालिका वर्ग में

16 वर्ष से अधिक

1.  सनोली कुमारी बनाम खुशी कुमारी।

2. मिलन रानी बनाम स्वीटी कुमारी 

3. सुरुचि कुमारी बनाम अनवी सिंह

4. ब्यूटी रानी बनाम शुप्रिया सिंह

5. गृह लक्ष्मी कुमारी बनाम अराधना सिंह।

=================

बैडमिंटन बालिका वर्ग 

अंडर 16 आयु वर्ग में

1. मोक्षदा प्रियदर्शी बनाम जीवा एजाज ।

2. सुनिधि भारती बनाम वसुंधरा रानी झा।

=================

प्रतियोगिता परिणाम:-

================

बास्केटबॉल बालक वर्ग में:-

=================

1. टीम एलाइट ने पी सी ई इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्णिया को 25-12 से हराया।

2. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने बी बी टी को 22-08 से जबर्दस्त शिकस्त दी ।

=================

 बास्केटबॉल बालिका वर्ग में

1. जवाहर नवोदय विद्यालय ने +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 6-2 से हराया।

=================


इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं आयोजन समिति सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन, ब्रजेश भास्कर, जे एन झा, रितेश कुमार झा, अभिषेक मिश्रा, चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो. नैय्यर अली, मो. मंजर मोहशिम, मो. एजाज अहमद, रजनीश पाण्डेय, जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज समेत पनोरमा ग्रुप के सभी सहयोगीयों के साथ-साथ खिलाड़ियों के अभिभावक, खेल प्रेमी और काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।