Bihar Top News: नीट छात्रा मामले में बिहार की राजनीति गर्म, कांग्रेस-आरजेडी हुए हमलावर, पटना में एक और हॉस्टल कांड का खुलासा, CM नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा

Bihar Top News: पटना नीट छात्रा रेप–मौत मामले में सियासत तेज हो गई है. सरकार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दे रही है तो वहीं विपक्ष हमलावर हो गया है. पुलिस की एसआईटी मामले की जांच कर रही है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 19 Jan 2026 05:58:14 PM IST

Bihar Top News

बिहार की दिनभर की बड़ी खबरें - फ़ोटो Google

Bihar Top News: पटना में नीट छात्रा से रेप-मौत मामले में राजनीति गर्म है। वहीं, डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा कि है, 'सरकार की ओर से पुलिस को पूरी छूट है। SIT अपना काम कर रही है। जो भी दोषी होगा उसे खींचकर सभी के सामने लाया जाएगा। इस मामले पर CID के ADG पारसनाथ ने बताया, 'फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ एविडेंस कलेक्ट किए हैं, जांच रिपोर्ट अगले 2 से 3 दिनों में आने की संभावना है। उसके बाद ही सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है. 


चूड़ियां लेकर पहुंचीं कांग्रेस कार्यकर्ता

नीट छात्रा की मौत के मामले में पटना में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने चूड़ी लेकर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कह कि वे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को चूड़ियां पहनाना चाहती हैं. उधर, लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्या ने भी सरकार पर हमला बोला है. रोहिणी आचार्या ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी समृद्धि यात्रा छोड़ कर पटना में बहन-बेटियों की इज्जत और जान बचानी चाहिये. 


‘न्याय नहीं मिला तो राजनीति छोड़ दूंगा'

उधर, जहानाबाद से आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा है कि अपने क्षेत्र की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर रास्ता अपनायेंगे. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की बेटी को न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे, और अगर ऐसा नहीं कर पाए तो राजनीति छोड़कर खेती करने को तैयार हैं. सुरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो नेता जंगलराज और शाम पांच बजे का जिक्र करते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि यह कैसा सुशासन है। 


अब दिल्ली एम्स करेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच

नीट छात्रा केस मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पटना एम्स नहीं बल्कि दिल्ली एम्स खंगालेगी. नई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए विसरा, वेजाइनल स्वाब, टीशू, कपड़ा, बॉडी की वीडियोग्राफी, फोटो, खाने-पीने, इलाज के दौरान डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट और पीएमसीएच की ओर से दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दिल्ली एम्स भेज दिया गया है. इससे पहले रविवार को एसआईटी की टीम पहले सहज सर्जरी नर्सिंग होम, इसके बाद प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल और जहानाबाद भी पहुंची थी. सभी जगहों पर पूछताछ के बाद तीन लोगों को कस्टडी में लिया गया है. 


पटना में दूसरा हॉस्टल कांड

पटना में एक और हॉस्टल कांड का खुलासा हुआ है. 6 जनवरी को पटना के ही एक हॉस्टल में औरंगाबाद की छात्रा (15 वर्ष) की हत्या का आरोप लगा है. लड़की एग्जिबिशन रोड के परफैक्ट गर्ल्स पी.जी. हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इस मामले में परिजनों ने एफआईआर दर्ज कर हॉस्टल संचालक समेत अन्य अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है.FIR के मुताबिक, परिजनों ने मुसाहीद रेजा, मुकर्रम रेजा, हॉस्टल के संचालक, वार्डेन खुशबू कुमारी, हॉस्टल के इंचार्ज, उसकी सहेली समेत अन्य अज्ञात लोगों ने मिलीभगत कर उनकी बेटी की हत्या कर दी. 


नितिन नबीन ने भरा नामांकन

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके प्रस्तावक बने। नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, हरदीप सिंह पुरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा 20 जनवरी को होने की संभावना है।


राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे का आदेश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिलावार समृद्धि यात्रा के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लंबित मामलों के जल्द निपटारे के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।  विभागीय मंत्री और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर विभाग ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन और भूमि विवाद से जुड़े मामलों में तेजी लाने का आदेश दिया है।विभाग ने साफ कहा है कि जिन मामलों में प्रगति संतोषजनक नहीं है, उन्हें गंभीरता से लेते हुए युद्धस्तर पर लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा।


सीतामढ़ी में सीएम की समृद्धि यात्रा

CM नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा तीसरे दिन सीतामढ़ी पहुंची। यहां मुख्यमंत्री ने 546 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने यहां सभी को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि '2005 से पहले बिहार में क्या था। लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे। समाज में विवाद होता था। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। बहुत कम पढ़ाई होती थी।


अनंत सिंह के वीडियो पर सियासी घमासान

मोकामा से जदयू विधायक अनंत सिंह राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में बेउर जेल में बंद हैं। 2 दिन पहले उन्हें रेगुलर चेकअप के लिए IGIMS लाया गया था। अस्पताल में अनंत सिंह का सिगरेट पीते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के साथ खलनायक फिल्म का गाना लगाकर रील बनाई गई है। इस मसले पर राजद ने नीतीश सरकार को घेरा है।


कांग्रेस प्रभारी के स्वागत में सन्नाटा

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू आज पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट की तस्वीर देखकर सियासी हलके में हैरानी जतायी जा रही है. बिहार कांग्रेस के नेता अपने प्रभारी अल्लावरू को रिसीव करने एयरपोर्ट नहीं पहुंचे. सिर्फ प्रदेश अध्य़क्ष राजेश राम ही एयरपोर्ट पर दिखे. पटना पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष ने अपने प्रभारी का स्वागत किया. इस दौरान उनके अगल-बगल एक भी कांग्रेस कार्यकर्ता दिखाई नहीं पड़ा. सिर्फ राजेश राम ही अल्लावरू के साथ-साथ चल रहे थे. 


नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़

बिहार के मधुबनी जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. खजौली थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलाकोठी में पदस्थ एक सरकारी शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. आरोप सामने आते ही ग्रामीणों, खासकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और स्कूल परिसर में ही आरोपी शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी गई.