Bihar News: बिहार के इस जिले में फिर से चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

Bihar News: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में प्रशासन ने बुलडोजर से 90 डिसमिल भूमि पर बने अवैध निर्माण ध्वस्त किए, कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 19 Jan 2026 07:33:46 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से प्रशासन की बुलडोजर की करवाई देखने को मिला है। प्रशासन के द्वारा कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत मौजा केरमा डीह में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। अनुमंडल कार्यालय, मुजफ्फरपुर पश्चिम द्वारा जारी आदेश के बाद 19 जनवरी को 90 डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।


यह कार्रवाई अंचल अधिकारी कुढ़नी के पत्र के आलोक में अतिक्रमण वाद संख्या-07/2025-26 के तहत की जा रही है। इसमें खाता संख्या-1125 और खेसरा संख्या-2618 की 90 डिसमिल भूमि शामिल है। अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंचल अधिकारी कुढ़नी अनिल कुमार संतोषी को दण्डाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। 


उन्हें निर्धारित तिथि पर कार्रवाई सुनिश्चित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। कुढ़नी थाना प्रभारी को भी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहकर कार्रवाई और विधि-व्यवस्था संधारण का कार्य करने का निर्देश दिया गया है। 


प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। प्रशासन की बुलडोजर वाली कार्रवाई पर अंचल अधिकारी कुढ़नी अनिल कुमार संतोषी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से की जा रही है।