बनारस–सियालदह के बीच नई अमृत भारत ट्रेन शुरू, 23 जनवरी से नियमित परिचालन

यात्रियों की सुविधा के लिए बनारस और सियालदह के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होगी। ट्रेन डीडीयू, पटना, जसीडीह और आसनसोल होकर चलेगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Jan 2026 06:48:08 PM IST

bihar

सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस - फ़ोटो social media

PATNA: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर डीडीयू-पटना-जसीडीह-आसनसोल के रास्ते बनारस और सियालदह के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है । माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 18.01.2026 को बनारस और सियालदह के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 03141 संतरागाछी-बनारस अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया गया था । 


गाड़ी सं. 22588/22587 बनारस-सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन बनारस से 23 जनवरी, 2026 से प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा सियालदह से 24 जनवरी, 2026 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को किया जायेगा। ये गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन हैं। इस अमृत भारत एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08, एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।


गाड़ी सं. 22588 बनारस-सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस 23 जनवरी, 2026 से प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को बनारस से 22.10 बजे प्रस्थान कर 23.10 बजे  पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं., अगले दिन 01.58 बजे पटना जं., 05.00 बजे जसीडीह, 05.19 बजे मधुपुर, 06.17 बजे आसनसोल तथा 06.43 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 09.55 बजे सियालदह पहुँचेगी। 


वापसी यात्रा में, 22587 सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को सियालदह से 19.30 बजे प्रस्थान कर 21.19 बजे दुर्गापुर, 21.42 बजे आसनसोल, 22.35 बजे मधुपुर, 22.56 बजे जसीडीह, अगले दिन 02.43 बजे पटना जं. तथा 06.10 बजे पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 07.20 बजे बनारस पहुँचेगी।