Bihar News: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में लगी भीषण आग, आधा दर्जन छात्र झुलसे

Bihar News: जहानाबाद के हुलासगंज इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से लगी आग. इस घटना में छह छात्र झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Mon, 19 Jan 2026 07:12:45 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: जहानाबाद के हुलासगंज राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के हुलासगंज स्थित छात्रावास में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग लगते ही छात्रावास परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो गया। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग छात्रावास के एक हिस्से में लगी, जिसे बुझाने के लिए छात्रों एवं कॉलेज कर्मियों द्वारा तत्काल प्रयास शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन गैस सिलेंडर का उपयोग किया गया, लेकिन धुएं और गैस के प्रभाव से कई छात्रों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि तब तक छात्रावास में रह रहे दो से तीन छात्रों के लैपटॉप सहित अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। 


आग बुझाने के दौरान अग्निशमन गैस के प्रभाव से छह छात्र बेहोश हो गए, जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज में भर्ती कराया गया। बेहोश हुए छात्रों की पहचान हो गई है। जिसमे गुड्डू कुमार (21 वर्ष),सुमित कुमार (19 वर्ष), रौनित कुमार (22 वर्ष),सिकंदर कुमार (23 वर्ष),अभिनय कुमार (19 वर्ष),शशि कुमार (22 वर्ष), चिकित्सकों द्वारा सभी छात्रों का उपचार किया जा रहा है। 


वहीं, छात्रों की स्थिति को देखते हुए गुड्डू कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया। प्रशासन द्वारा छात्रों की सुरक्षा, उपचार एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को तत्परता से सुनिश्चित किया गया। 


फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद छात्रावास में विद्युत उपकरणों की जांच एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग छात्रों द्वारा की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।