Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण की नाकाम कोशिश, वारदात से इलाके में हड़कंप

Bihar Crime News: बेतिया में दिनदहाड़े 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण का प्रयास नाकाम, दो भाई घायल, 15 हजार रुपये छीने गए, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 19 Jan 2026 07:55:21 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बेतिया नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण की कोशिश से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना नगर थाना स्थित वार्ड नंबर 11 इलम राम द्वारदेवी चौक की है। घटना शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे की बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार, नवीउल हक के 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नवी पुराने घर से नए घर की ओर जा रहा था, तभी चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने उसे जबरन उठाने का प्रयास किया। बच्चे के शोर मचाने पर उसे बचाने पहुंचे उसके बड़े भाई आरजू नवी (15 वर्ष) और समीर नवी (14 वर्ष) पर अपराधियों ने हमला कर दिया। 


हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 10 वर्षीय मोहम्मद नवी को कोई चोट नहीं आई। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान अपराधियों ने घायल आरजू नवी की जेब से 15 हजार रुपये भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। 


दोनों घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्चों की मां के लिखित आवेदन के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया