1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Jan 2026 08:13:08 PM IST
पुलिस से कार्रवाई की मांग - फ़ोटो REPORTER
KHAGARIA: खगड़िया में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले के सामने आने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व MLA रणवीर यादव ने नीतीश सरकार से स्पीडी ट्राइल के लिए जल्द अनुशंसा करने की मांग की। कहा कि आरोपी को 45 से 60 दिनों में सजा मिले। उन्होंने कहा कि खगड़िया की बेटी की हत्या नहीं, देश के भविष्य की हत्या हुई है।
खगड़िया जिले के गंगौर सहायक थाना इलाके में करीब 5 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले के आरोपी को 45 से 60 दिनों के अंदर सजा देने की मांग उठने लगी है। खगड़िया सदर से पूर्व विधायक रणवीर यादव और जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव आज पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग का भरोसा जताया।
पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक रणवीर यादव और जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि स्पीडी ट्राइल को लेकर अब तक अनुशंसा नहीं होना, दुर्भाग्यपूर्ण है। इस जघन्य अपराध के लिए आरोपी को 45 से 60 दोनों में सजा मिले। स्पीडी ट्राइल के लिए जिला प्रशासन अनुशंसा करे। पूर्व विधायक ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर वो DGP और मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि खगड़िया की बेटी की हत्या नहीं हुई है, देश के भविष्य की हत्या हुई है।
खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट