BIHAR: प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली, सोशल मीडिया पर गुरूजी का वीडियो वायरल

बगहा के एक स्कूल में मैट्रिक-इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Jan 2026 08:50:32 PM IST

bihar

शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल - फ़ोटो

WEST CHAMPARAN: बगहा में शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे में ला खड़ा किया है। आरोप है कि मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा में अधिक अंक दिलाने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 


मिली जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो बगहा-एक प्रखंड के रायबारी महुअवा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय रायबारी महुअवा से जुड़ा बताया जा रहा है। वीडियो में विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमित कुमार पर छात्रों से प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर बढ़ाने के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया गया है। कथित तौर पर वीडियो में छात्रों से खुलेआम रुपये लेते हुए दृश्य दिखाई दे रहे हैं, जिसे शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र के लिए बेहद शर्मनाक बताया जा रहा है। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।


शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बगहा-एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूरण कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


निष्पक्ष जांच की मांग

वहीं, स्थानीय समाजसेवियों और अभिभावकों ने प्रशासन से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि छात्रों से किसी भी तरह की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट