बदल सकता है सचिवालय का टाइम टेबल, सुबह-सवेरे ही बैठ जाएंगे बाबू

बदल सकता है सचिवालय का टाइम टेबल, सुबह-सवेरे ही बैठ जाएंगे बाबू

PATNA : 12 बजे लेट नहीं और 3 बजे भेंट नहीं.. यह मुहावरा बिहार में सचिवालय को लेकर अक्सर कहा जाता रहा है लेकिन वक्त के साथ-साथ सचिवालय में बहुत कुछ बदल गया। सरकारी विभागों के टेबल पर बाबुओं की मौजूदगी भले ही कभी 12 बजे से पहले नहीं होती थी लेकिन अब 9:30 बजे ही सचिवालय रोशन हो जाता है। अब खबर यह है कि सचिवालय का टाइम टेबल एक बार फिर से बदल सकता है। सचिवालय में कामकाज अब सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम के 4:30 बजे तक होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस संबंध में अब तक कोई सरकारी आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन यह चर्चा जोरों पर है। सचिवालय के इस नए टाइमटेबल को लेकर चर्चा की शुरुआत कहां से हुई यह तो नहीं पता लेकिन बाबुओं के टेबल से लेकर अधिकारियों के चैंबर तक में हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल सरकार के पास सचिवालय के कामकाज के शेड्यूल में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं है।