मुज़फ़्फ़रपुर में सरेशाम शूटआउट: वकील के घर में घुसकर ज़मीन कारोबारी समेत दो की हत्या, 3 और को गोली लगी

मुज़फ़्फ़रपुर में सरेशाम शूटआउट: वकील के घर में घुसकर ज़मीन कारोबारी समेत दो की हत्या, 3 और को गोली लगी

MUZAFFARPUR: बिहार में बेलगाम हुए अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मुज़फ़्फ़रपुर शहर मैं अपराधियों ने एक वकील के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसायी. अपराधियों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी है. एक वकील समेत तीन अन्य को गोली लगी है और वे सभी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. 

आशुतोष शाही की हत्या

घटना के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक़ ये ख़ौफ़नाक वाक़या देर शाम मुज़फ़्फ़रपुर शहर के लकड़ी ढाही इलाक़े में हुई है. बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने चांदवारा के लकड़ी ढाही इलाक़े में एक वक़ील के घर पर धावा बोल दिया. उनके पास आधुनिक अस्त्र थे, जिससे ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू कर दी. वकील के घर में उस समय शहर के प्रमुख ज़मीन कारोबारी आशुतोष शाही समेत उनके कई सहयोगी बैठे थे. अपराधियों ने उन लबों पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलायी. 


अब तक मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की गोली से आशुतोष शाही समेत दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी है. उन सबो की हालत गंभीर है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.