बिहार: पुलिस और STF की टीम ने हार्डकोर नक्सली को दबोचा, हत्या के मामले में थी तलाश

बिहार: पुलिस और STF की टीम ने हार्डकोर नक्सली को दबोचा, हत्या के मामले में थी तलाश

GAYA: गया के कमल बिगहा में पिछले दिनों एक पूर्व नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस हत्याकांड में शामिल हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। 


दरअसल, बीते 14 जून को कोच थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव में पूर्व में नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में टिकरी थाना क्षेत्र के झिलमिल गांव के रहने वाले चीनी राम के बेटे नक्सली गोरेलाल रब्बानी उर्फ गुरु जी को किया गया है।


गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गोरेलाल पर सलैया थाना, रफीगंज थाना, मदनपुर थाना, बाराचट्टी समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर नक्सली को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।