बिहार: पैसा डबल करने का झांसा देकर ठग लिए 46 लाख, पड़ोसियों ने ऐसे बनाया ठगी का शिकार

बिहार: पैसा डबल करने का झांसा देकर ठग लिए 46 लाख, पड़ोसियों ने ऐसे बनाया ठगी का शिकार

GOPALGANJ: गोपालगंज में शातिर ठगों ने पैसा डबल करने का झांसा देकर एक युवक से 46 लाख से अधिक रुपए ठग लिए। ठगी के शिकार युवक ने पड़ोसियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। घटना गंगाछापर गांव की है।


जानकारी के मुताबिक, पड़ोसियों ने ही संतोष को ठगी का शिकार बनाया है। संतोष कुमार के घर के बगल में रहने वाले पवन सिंह, रामचन्द्र सिंह, अनुज सिंह और गायत्री देवी ने शेयर बाजार के जरिए रूपयों को दोगुना करने का झांसा संतोष को दिया था। इतना ही नहीं जमीन लिखवाने के नाम पर भी संतोष को ठगी की शिकार बनाया और 46.39 लाख रुपए ठग लिये।


बताया जा रहा है कि सभी आरोप पहले असम में रहते थे। उन्होंने संतोष को झांसा दिया कि शेयर मार्केट में पैसे लगाओ रुपए डबल हो जाएंगे। संतोष ने उनके झांसे में आकर पहले 17.32 लाख दिए और फिर 23 लाख दे दिए। इस तरह से आरोपियों ने संतोष से 46 लाख से अधिक रूपए ऐंठ लिए। 


संतोष को जब एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है तो वह आखिरकार थाने पहुंचा और पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है।