मुहर्रम को लेकर राजधानी के कई थानों में शांति समिति की बैठक, 10 सितंबर को निकाली जाएगी ताजिया जुलूस

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 30 Aug 2019 07:54:43 PM IST

मुहर्रम को लेकर राजधानी के कई थानों में शांति समिति की बैठक, 10 सितंबर को निकाली जाएगी ताजिया जुलूस

- फ़ोटो

PATNA : मुहर्रम के ताजिया जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए राजधानी के कई थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें विभिन्न थाना इलाकों के दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया. मुहर्रम के अखाड़ा जुलूस निकालने समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. इसके लिए समिति की बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. पटना के एसएसपी गरिमा मलिक के आदेशानुसार सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर बैठक करें. मुहर्रम के ताजिया जुलूस में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर यह दिशानिर्देश दिया गया है. मुहर्रम का महीना इस साल 31 अगस्त से शुरू होगा और मुहर्रम 10 सितंबर को मनाया जायेगा. मुहर्रम पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाये जाने वाले इस पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट