DELHI: विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बुरी तरह से हार के बाद मनोज तिवारी पर गाज गिरी है. बीजेपी ने मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मनोज तिवारी को हटाकर आदेश कुमार गुप्ता को लेकर यह जिम्मेवारी दे दी. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है.
बीजेपी ने मनोज को हटाने के बाद आदेश गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी ने मनोज तिवारी को बिहार और यूपी के वोटर को ध्यान में रखकर अध्यक्ष बनाया था कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाएंगे, लेकिन इस बीजेपी के उम्मीद पर मनोज तिवारी खरे नहीं उतरे.
जीत का दावा और खुद को सीएम उम्मीदवार मानते थे तिवारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मनोज तिवारी अपने बयानों को लेकर अधिक चर्चा में रहे. वह जीत को लेकर बड़े-बड़े दावा करते रहे. यहां तक मनोज तिवारी ने खुद को सीएम कैंडिंडेट भी खुद को मान लिया था, लेकिन मनोज तिवारी की हवाबाजी मतगणना के बाद निकल गई. उस समय ही तय हो गया था कि मनोज का पता साफ होने वाला है और आज मनोज तिवारी की छुट्टी हो गई.