अब ट्रेन में फिर से लौटेगा लालू का जमाना, शुरू होगा लालू का ये ड्रीम प्रोजेक्ट

 अब ट्रेन में फिर से लौटेगा लालू का जमाना, शुरू होगा लालू का ये ड्रीम प्रोजेक्ट

BHAGALPUR : अगर आप भी चाय के शौकीन हैं, चाय की चुस्की के बिना आपके दिन की शुरुआत नहीं होती है, खास तौर पर कुल्हड़ वाली चाय... तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपकी ये विश पूरी होने वाली है. जी हां स्टेशन और रेलगाड़ियों में कुल्हड़ वाली चाय का जमाना अब जल्द ही लौटने वाला है। रेलवे ने ये फैसला लिया है कि नए साल से यानि 2020 से भागलपुर स्टेशन पर प्लास्टिक की जगह अब कुल्हड़ में चाय मिलेगी. इस योजना का प्रयोग सबसे पहले विक्रमशिला एक्सप्रेस में किया जाएगा, उसके बाद इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू कर दिया जाएगा।



आपको बता दें कि कुल्हड़ वाली चाय साल 2004 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल थी. हालांकि इस प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने कुल्हड़ योजना लागू की थी लेकिन दो साल चलने के बाद इस योजना की हवा निकल गई. लेकिन अब रेलवे एक बार फिर से इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए तैयार है. 


आइआरसीटीसी पूर्वी क्षेत्र के सुपरवाइजर के मुताबिक रेलवे बोर्ड से कुल्हड़ योजना लागू कराए जाने का आदेश मिला है। जिसे अगले साल से लागू कर दिया जाएगा.