कभी शहाबुद्दीन का साम्राज्य किया था खत्म, लेकिन पंचायत चुनाव में बहू को मिली हार

कभी शहाबुद्दीन का साम्राज्य किया था खत्म, लेकिन पंचायत चुनाव में बहू को मिली हार

SIWAN : आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का भले ही निधन हो गया हो. लेकिन अभी भी सिवान की चर्चा जब कहीं होती है तो शहाबुद्दीन का नाम लोगों की जुबान पर आ जाता है. सिवान और शहाबुद्दीन एक बार फिर सोमवार को चर्चा में नजर आए. दरअसल मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब की शादी को लेकर सिवान और उनके गांव प्रतापपुर में बड़ी हलचल रही. लेकिन किसी दौर में शहाबुद्दीन का साम्राज्य खत्म करने वाले बीजेपी के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी ने बीते लोकसभा चुनाव में ओम प्रकाश जी यादव को पहले बेटिकट कर दिया और अब पंचायत चुनाव में उनकी बहू को हार का मुंह देखना पड़ा है.


पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव फिलहाल बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष उनकी बहू मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी थी. लेकिन पूर्व बीजेपी सांसद की बहू को आरजेडी के एक नेता के छोटे भाई ने चुनाव में मात दिया है. दरअसल सिवान के हसनपुरा प्रखंड की लहेजी पंचायत में बीजेपी नेता की बहुत शोभा कुमारी पिछली बार मुखिया का चुनाव जीत गई थी. लेकिन इस बार वह 550 वोटों से हार गई हैं.


बीजेपी नेता की बहू शोभा कुमारी को आरजेडी के जिला सचिव जयप्रकाश यादव के छोटे भाई की पत्नी रीता देवी ने चुनाव में मात दी है. रीता देवी को कुल 17 से 88 वोट मिले. जबकि शोभा कुमारी को 1238 वोट. शोभा कुमारी पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के भतीजे अर्जुन यादव की पत्नी है. इसके पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के बड़े पिता देवनंदन चौधरी चार बार और शोभा कुमारी एक बार मुखिया पद पर निर्वाचित हो चुकी है. लेकिन इस बार उन्हें चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है.