1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Nov 2019 12:10:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर बिहार बीजेपी उत्साहित है। जेपी नड्डा के दौरे का असर है कि लोकसभा चुनाव के बाद से पार्टी में एंट्री का दरवाजा बंद कर चुकी बिहार बीजेपी में अब नेताओं की ज्वाइनिंग शुरू करा दी है।
जेपी नड्डा के पटना पहुंचने के पहले प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और पार्टी के तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन सिंह, नित्यानंद रात और मंगल पांडेय की मौजूदगी में बगहा इलाके से आने वाले कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। गन्ना कारोबारी दीपक यादव सहित उनके कई समर्थकों ने आज ज्वाइनिंग ली है।
हालांकि बीजेपी ज्वाइन करने वाले इन नेताओं की चाहत बापू सभागार में सदस्यता लेने की थी लेकिन जेपी नड्डा ने आज के इस कार्यक्रम को केवल पुण्यतिथि समारोह तक ही सीमित रखने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि नड्डा बिहार बीजेपी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने पटना पहुंच चुके हैं।