मोतिहारी में सड़क किनारे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है और एफएसएल टीम जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 Jan 2026 04:22:51 PM IST

bihar

इलाके में सनसनी - फ़ोटो social media

MOTIHARI: मोतिहारी में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। तुरकौलिया थाना क्षेत्र के भेला छपरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे एक युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा था, जिसे देखकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।


घटना की सूचना मिलते ही तुरकौलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को यहां लाकर फेंका गया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी दिलीप कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सच्चाई सामने लाने के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया है, जो विभिन्न बिंदुओं पर साक्ष्य एकत्र कर रही है।


पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं, युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है और आसपास के थाना क्षेत्रों में भी लापता युवतियों की जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

मोतिहारी से शहबाज आलम की रिपोर्ट